Home » वाणिज्य » हाजिर मांग से सीसा का वायदा भाव चढ़ा

हाजिर मांग से सीसा का वायदा भाव चढ़ा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 8:11 AM GMT

हाजिर मांग से सीसा का वायदा भाव चढ़ा

Share Post

नई दिल्ली, हाजिर बाजार की मजबूत मांग तथा वैश्व्कि बाजारों के मजबूत रुख से सीसे का वायदा भाव आज 0.79 प्रतिशत बढ़कर 165.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सीसे का अक्तूबर अनुबंध 1.30 रुपये या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165.10 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 6,556 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सीसे का नवंबर अनुबंध 1.15 रुपये या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165.60 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 25 लॉट का कारोबार हुआ।

Tags:    
Share it
Top