Home » वाणिज्य » टाटा संस के बोर्ड की बै"क से पहले ही

टाटा संस के बोर्ड की बै"क से पहले ही

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 Oct 2017 5:34 PM GMT

टाटा संस के बोर्ड की बैक से पहले ही

Share Post

मिस्त्राr ने पत्नी को मैसेज भेजा था, मुझे बर्खास्त किया जा रहा है...

नई दिल्ली, (भाषा)। टाटा संस के चेयरमैन पद से पिछले साल हटाए गए साइरस पी. मिस्त्राr ने उस दिन कंपनी निदेशक मंडल की बै"क होने से मात्र कुछ मिनट पहले ही अपनी पत्नी रोहिका को एक एसएसएस भेजकर कहा था, मुझे बर्खास्त किया जा रहा है...। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अक्तूबर को टाटा संस के निदेशक मंडल की बै"क में मिस्त्राr को उनके पद से हटा दिया गया था। बै"क से पहले उनसे कहा गया था कि वह इस्तीफा देदें नहीं तो उन्हें बर्खास्त करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। टाटा संस 106 अरब डॉलर के टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है।कंपनी ने कहा कि मिस्त्राr कई कारणों से कंपनी का विश्वस खो चुके थे। मिस्त्राr द्वारा ग"ित समूह कार्यकारी परिषद के सदस्य रहे निर्मल्य कुमार का दावा है कि उस दिन बोर्ड की बै"क से "ाr पहले पूर्व चेयरमैन रतन टाटा और निदेशक मंडल के एक सदस्य नितिन नोहरिया मिस्त्राr के पास गए थे। कुमार समूह की अधिशासी परिषद के खास समूह में शामिल थे। इसका ग"न मिस्त्राr ने किया था। कैसे मिस्त्राr को निकाला गया शीर्षक से लिखे अपने ब्लॉग में कुमार ने लिखा है कि बातचीत नोहरिया ने शुरू की थी। नोहरिया ने साइरस जैसा कि आप जानते हैं आपके और रतन टाटा के बीच संबंध "ाrक नहीं चल रहे हैं। उन्होंने लिखा, नोहरिया ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि टाटा ट्रस्ट्स ने निर्णय किया कि वह निदेशक मंडल के समक्ष साइरस को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने का प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है। उनके ःमिस्त्राr केः सामने विकल्प रखा गया कि वह वह इस्तीफा दे दें या फिर निदेशक मंडल की बै"क में अपने हटाए जाने के प्रस्ताव का सामना करें। कुमार के अनुसार इस मौके पर शांत स्वर में रतन टाटा ने कहा कि वह माफी चाहते हैं कि बात यहां तक पहुंच गई। कुमार ने लिखा, साइरस मिस्त्राr ने दोनों को सौम्य भाव के साथ कहा कि आप महानुभाव मंडल की बै"क में इस ाप्रस्तावा पर विचार करने को स्वतंत्र हैं और मुझे जो करन है मैं वह करुंगा। उन्होंने लिखा कि इसके बाद मिस्त्राr ने अपनी पत्नी रोहिका को एक टेक्सट मेसेज भेजा, मुझे निकाला जा रहा है और उसके बाद अपना कोट पहनकर वह निदेशक मंडल की बै"क में चले गए। कुमार सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के ली कांग चियान बिजनस स्कूल में विपणन शास्त्र के प्राचार्य हैं। उन्होंने लिखा है कि उस बै"क में मिस्त्राr ने कहा कि कंपनी के संग"नात्मक उपबंधों के तहत इस तरह के प्रस्ताव के लिए कम से कम 15 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए। बोर्ड के एक सदस्य और टाटा ट्रस्ट्स के प्रतिनिधि अमित चंद्रा ने बै"क में कहा कि ट्रस्टों ने इस बारे में कानूनी परामर्श किया था और जिसमें कहा गया था कि ऐसे नोटिस की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने इस काननी राय को पेश करने का वायदा किया था पर वह आज तक सामने नहीं आया था। बै"क में आ" में से छह सदस्यों ने मिस्त्राr के खिलाफ रखे गए प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया। दो सदस्य फरीदा खंभाटा ःस्वतंत्र निदेशकः और इशात हुसैन ः वित्त निदेशकः ने मतदान में हिस्सा नहीं लिखा। कुमार के अनुसार यह सब बात कुछ ही मिनट में खत्म हो गयी। सायरस मिस्त्राr को अपनी बात रखने या खंडन की तैयारी करने का कोई मौका नहीं दिया गया। दोपह बाद तीन बजे मिस्त्राr अपने कार्यालय कक्ष में लौटे और अपने निजी सामान समेटने लगे। मिस्त्राr ने जब कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एफएन सूबेहदार से पूछा कि उन्हें क्या कल आना होगा तो उनका जवाब था कि इसकी जरूरत नहीं है।

Share it
Top