Home » वाणिज्य » एनटीपीसी ने सौर ऊर्जा नीलामी योजना जून तक टाली

एनटीपीसी ने सौर ऊर्जा नीलामी योजना जून तक टाली

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 May 2018 3:45 PM GMT

एनटीपीसी ने सौर ऊर्जा नीलामी योजना जून तक टाली

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने 2,000 मेगावाट सौर परियोजनाओं की नीलामी की योजना जून के पहले सप्ताह तक के लिये टाल दी है। कंपनियों की इस नीलामी से पहले राज्यों के बीच बिजली पारेषण के मुद्दे के समाधान की मांग को देखते हुये यह कदम उ"ाया गया।

उद्योग सूत्रों के अनुसार इसके अलावा सोलर एनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया (एसईसीआई) 2,000 मेगावाट की सौर क्षमताओं के लिये बोली आगे बढ़ा सकती है। इसकी नीलामी जून के पहले सप्ताह में होनी है। सूत्रों के अनुसार एनटीपीसी की 2,000 मेगावाट सौर क्षमताओं के लिये बोली 21 मइ, 2018 को लगायी जानी थी। इसे अब आगे बढ़ाकर जून के पहले सप्ताह में कर दिया गया है।
सौर ऊर्जा विकास से जुड़ी कंपनियों ने अंतर - राज्यीय पारेषण प्रणाली के जरिये बिजली पारेषण के लिये कनेक्टिविटी के संदर्भ में होने वाली क"िनाइयों को लेकर चिंता जतायी थी। इस पर विचार करते हुए उक्त कदम उ"ाया गया।
सोलर पावर डेवलपर्स एसोसिएशन ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) को पत्र लिखकर सौर ऊर्जा की नीलामी तब तक के लिये टालने को कहा था जब तक अंतर - राज्यीय पारेषण के जरिये कनेक्टिविटी से जुडे मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता।
कंपनियों ने बोली से पहले एमएनआरई और एसईसीआई के अधिकारियों के साथ पिछले सप्ताह हुई बै"क में भी इस मुद्दे को उ"ाया था। सरकार ने 2018-19 और 2019-20 में 60,000 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमताओं की नीलामी की योजना बनायी है ताकि 2022 तक 1,00,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। मार्च 2020 तक सौर क्षमता की नीलामी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सौर परियोजना को पूरा करने में 15 महीने का समय लगता है। भारत की सौर ऊर्जा क्षमता फिलहाल 22,000 मेगावाट है।

Share it
Top