Home » वाणिज्य » टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपना सेडान यारिस भारत में किया पेश

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपना सेडान यारिस भारत में किया पेश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 May 2018 3:46 PM GMT

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपना सेडान यारिस भारत में  किया पेश

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपना विविधतापूर्ण सेडान यारिस भारत में पेश किया। इससे देश भर में उत्साह का माहौल है। वर्ष की सबसे प्रतिक्षित कारों में से एक के रूप में यारिस का दावा एक उन्नत और भावनात्मक डिजाइन, उत्कृष्ट आराम, सवारी की गुणवत्ता और शांति, गतिशील कार्यकुशलता और अपने वर्ग में अग्रणी सुरक्षा और टेक्नालॉजी का है। ग्राहक अपनी बुकिंग देश भर के किसी भी टोयोटा अधिकृत डिलरशिप में कर सकते हैं। और इसकी डिलीवरी आज से शुरू हो रही है। टोयोटा डिलीवरी के पहले दिन अपने ग्राहकों को 1000 से ज्यादा यारिस देने की उम्मीद करती है। 'एक देश एक पी मूल्य' की रणनीतिङ के आधार पर यारिस अब अपने सभी डीलरशिप (देश भर में) पर एक ही कीमत पर एक आकर्षक रेंज में उपलब्ध है। शोरूम के स्तर पर कीमत देश भर में एक ही होगी। हालांकि, अंतिम ऑनरोड कीमत स्थानीय रोड टैक्स और चुंगी के आधार पर अलग हो सकती है। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक, श्री अकिटो ताकीबाना ने कहा, टोयोटा हमेशा ऐसी बेहतर कारें पेश करने के लिए यहां है जो सुरक्षा, गुणवत्ता, मजबूती और विश्वसनीयता में मानक स्थापित करता है। भारतीय कार बाजार बेहद प्रतिस्पर्धी है और समय के साथ तथा अंतरराष्ट्रीय उत्पादों की जानकारी मिलने से ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं। यारिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे सम्मानित सेडान है और इसमें कई खासियतें ऐसी हैं जो इस वर्ग में पहली बार पेश की गई हैं।

मिल रही जोरदार प्रतिािढया पर टिप्पणी करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध निदेशक श्री एन राजा ने कहा, "हमें देश भर के ग्राहकों से अच्छी प्रतिािढया मिली है। हमें खुशी है कि कीमत की घोषणा और बुकिंग शुरू करने के एक महीने से कम समय में ही हमलोगों ने ग्राहकों से लगभग दो महीने के समतुल्य ऑर्डर प्राप्त कर लिए हैं। ग्राहक सबसे पहले - के अपने रुख के ाढम में हमलोगों ने अपने उत्पादन की शुरुआत गए महीने ही कर दी थी ताकि ग्राहक की मांग के अनुकूल आपूर्ति की जा सके और जहां तक संभव हो, इंतजार की अवधि कम हो। हम मई के अंत तक ग्राहकों के लिए देश भर में 4000 यारिस भेजने की उम्मीद करते हैं।
टोयोटा ने हमेशा यह कोशिश की है कि ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं के अनुकूल रहा जाए और टोयोटा यारिस से हमलोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि हम बेजोड़ सुरक्षा, आराम और गुणवत्ता की पेशकश करें और उत्कृष्ट राइड (सवारी) उपलब्ध कराएं जो उन्नत और भावनात्मक डिजाइन तत्वों से संभव हो। हमें यकीन है कि यह कार उन कद्रदान ग्राहकों की पसंद के अनुकूल होगी जो हमेशा कुछ बेहतर की तलाश में रहते हैं। सभी ग्रेड में सीवीटी का विकल्प होने से इसे भारत में महिला चालकों द्वारा भी अच्छी तरह स्वीकार किए जाने की उम्मीद है।

Share it
Top