Home » वाणिज्य » हरित पट्टी में सड़क निर्माण के लिए गूगल इंडिया को नोटिस

हरित पट्टी में सड़क निर्माण के लिए गूगल इंडिया को नोटिस

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:28 Jun 2018 6:44 PM GMT

हरित पट्टी में सड़क निर्माण के लिए गूगल इंडिया को नोटिस

Share Post

गुड़गांव , (भाषा)। गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकार (जीएमडीए) ने हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। जीएमडीए का कहना है कि कंपनी ने सेक्टर 15 में अपने कार्यालय के सामने हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाया और उसकी अनुमति के बिना ही एनएच 8 के लिए रास्ता बना लिया है। वहीं गूगल इंडिया के अनुसार कार्यालय भवन का स्वामित्व यूनिटेक के पास है और उक्त सड़क इसी रीयल इस्टेट कंपनी ने बनाई है। जीएमडीए के अतिरिक्त सीईओ एमडी सिन्हा ने पीटीआई भाषा से कहा कि गूगल ने हरित पट्टी पर अतिक्रमण करते हुए एनएच 8 के लिए 20 मीटर लंबी व 12 मीटर चौड़ा रास्ता बना लिया। गूल इंडिया के उपाध्यक्ष राजन आनंदन के नाम भेजे इस नोटिस की प्रति पीटीआई भाषा को मिली है। जीएमडीए ने गूगल से कहा है कि सारा ढांचा हटाते हुए 12 घंटे में पुरान स्थिति बहाल करे। वहीं गूगल इंडिया के प्रमुख ाकारपोरेट कम्युनिकेशंसा गौरव भास्कर ने कहा , यह भवन यूनिटेक से किराये पर लिया गया है। हम केवल किरायेदार हैं। हरित पट्टी में निर्माण यूनिटेक ने ही किया है।

Share it
Top