Home » वाणिज्य » एयर इंडिया विनिवेश पर सरकार का रुख इंतजार करो व देखो काः गडकरी

एयर इंडिया विनिवेश पर सरकार का रुख इंतजार करो व देखो काः गडकरी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 July 2018 6:14 PM GMT

एयर इंडिया विनिवेश पर सरकार का रुख  इंतजार करो व देखो  काः गडकरी

Share Post

नई दिल्ली , (भाषा)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार ने एयर इंडिया में विनिवेश पर कोई अंतिम फैसला करने से पहले अगले तीन चार महीने तक इंतजार करो व देखो का रुख अपनाने का फैसला किया है। गडकरी ने यहां पीटीआई भाषा से कहा कि विशेषकर ईंधन की ऊंची कीमतों सहित मौजूदा बाजार हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है। पोत परिवहन व जल संसाधन मंत्री गडकरी ने कहा , एयर इंडिया के विनिवेश के लिए अभी बाजार के हालात सही नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने अगले तीन से चार महीने में इंतजार करो व देखो की नीति अपना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी बेचना चाहती है लेकिन 31 मई तक तय समयावधि में उसे कोई खरीददार नहीं मिला। मंत्री ने कहा कि ईंधन की मौजूदा ऊंची कीमतों को देखते हुए विनिवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से पहले कदम की व्यावहार्यता को आंका जाएगा। सरकार एयर इंडिया में 76ञ् हिस्सेदारी बेचना चाहती है। एयर इंडिया पर मार्च 2017 में 48,877 करोड़ रुपये का कर्ज बोझ था।

Share it
Top