Home » वाणिज्य » दायकिन इंडिया का मार्च 2020 तक 5,000 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

दायकिन इंडिया का मार्च 2020 तक 5,000 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 April 2019 3:29 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। एयर कंडीशनर बनाने वाली दायकिन इंडिया का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने तक 5,000 करोड़ रुपये के कारोबार और बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बिजली के कम खपत वाले इनवर्टर एसी की मांग में वृद्धि और बिक्री नेटवर्क के विस्तार के बल पर उसे बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। दायकिन इंडिया को उम्मीद है कि आवासीय एसी बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 18 से 19 प्रतिशत हो जाएगी। दायकिन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कंवलजीत जावा ने पीटीआई-भाषा को बताया, हम 2019-20 में 5,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, दायकिन 10 लाख रूम एसी की बिक्री की तैयारी कर रही है और हम अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 18-19 प्रतिशत करना चाहते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी कुल बिक्री 4,250 करोड़ रुपये के आसपास होगी।

Share it
Top