Home » वाणिज्य » विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, 2.41 अरब डॉलर घटा

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, 2.41 अरब डॉलर घटा

👤 mukesh | Updated on:3 May 2024 8:31 PM GMT

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, 2.41 अरब डॉलर घटा

Share Post

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में 2.41 अरब डॉलर घटकर 637.92 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.27 अरब डॉलर घटकर 55.53 अरब डॉलर रहा है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 26 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा 2.41 अरब डॉलर घटकर 637.92 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.28 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 640.33 अरब डॉलर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.16 अरब डॉलर घटकर 559.70 अरब डॉलर रह गई है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.27 अरब डॉलर घटकर 55.53 अरब डॉलर रहा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.04 अरब डॉलर हो गया है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.64 अरब डॉलर हो गई है।

इससे पहले 5 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 648.56 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले सितंबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 642.45 अरब डॉलर पर पहुंच था।

Share it
Top