Home » वाणिज्य » जीई पावर को एनटीपीसी से मिला 309 करोड़ रुपये का "sका

जीई पावर को एनटीपीसी से मिला 309 करोड़ रुपये का "sका

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 March 2018 6:53 PM GMT
Share Post

नयी दिल्ली, (भाषा)। जीई पावर इंडिया को एनटीपीसी से 309 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

उसे यह ऑर्डर तेलंगाना की सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले चरणा 800 मेगावाट की दो इकाईा में अपनी फ्लू गैस डिसल्फराइजेशना एफजीडा प्रणाली लगाने के लिए मिला है।
कंपनी ने बयान में बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2015 में तापीय विद्युत संयंत्रों के लिए नए उत्सर्जन मानक अधिसूचित किए जाने के बाद जीई को एफजीडी के लिए यह पहला एकल ऑर्डर मिला है।
नम एफजीडी प्रणाली में एक नम चूना पत्थर आधारित खुली बौछार वाले टावर की प्रणाली होगी। इसमें एक अवशोषक प्रणाली, गारा तैयार करने और पानी को अलग करने की प्रणाली भी होगी। समझौते की तारीख से 30 महीने के भीतर पहली इकाई के लिए और 36 महीने के भीतर दूसरी इकाई के लिए एफजीडी प्रणाली को लगा दिया जाएगा।

Share it
Top