Home » वाणिज्य » सेंसेक्स 40 अंक की बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 40 अंक की बढ़त के साथ बंद

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jun 2018 3:35 PM GMT

सेंसेक्स 40 अंक की बढ़त के साथ बंद

Share Post

मुंबई, (भाषा)। वैश्व्कि स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में 39.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35,483.47 अंक पर बंद हुआ। आखिरी दौर के कारोबार में विकवाली का जोर बढ़ने से सेंसेक्स पर दबाव आ गया।

वैश्व्कि बाजारों में जी-7 शिखर सम्मेलन में मतभेद का असर नहीं दिखा। कारोबारियों का ध्यान अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ऊन की सिंगापुर में होने वाली बै"क के नतीजों पर है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 232 अंक चढ़ गया था। लेकिन बिकवाली के दबाव में बढ़त अंततः केवल 39.80 अंक तक सिमट गयी और सेंसेक्स 35,483.47 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 19.30 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,786.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,800 अंक तक चला गया था। दूरसंचार, उपभोक्ता टिकाऊ तथा स्वास्थ्य कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में तेजी आयी। सरकार के फंसे कर्ज की समस्या के तेजी से समाधान के लिये पिछले सप्ताह समिति ग"ित करने की घोषणा से बैंक शेयरों में भी लिवाली देखी गयी। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 459.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 222.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्व्कि रुख अनुकूल रहने से पूरे कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बाजार सकारात्मक दायरे में रहा। हालांकि मई के लिये खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.8 प्रतिशत होने का अनुमान तथा एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की इस सप्ताह होने वाली बै"क से पहले मुनाफावसूली देखी गयी। उन्होंने कहा, वहीं दूसरी तरफ मानसून में बेहतर प्रगति तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक परिदृश्य निकट भविष्य में शेयर बाजारों को कुछ राहत देगा। सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में भारती एयरटेल सबसे ऊपर रही। कंपनी का शेयर 3.19 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद सन फार्मा (1.29 प्रतिशत प्रतिशत), डा. रेड्डीज (0.90 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (0.84 प्रतिशत), इंडस इंड बैंक (0.76 प्रतिशत) तथा अडाणी पोर्ट (0.74 प्रतिशत) का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, हीरो मोटो कार्प, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गयी।

वैश्व्कि ज्ञतर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा तथा यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार मे बढ़त देखी गयी। इस सप्ताह फेडरल रिजर्व तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक नीतियों की घोषणा करने वाला है। एशियाई क्षेत्र में जापान का निक्केई 0.48 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग 0.34 प्रतिशत की मजबूती आयी। वहीं शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत नीचे आया। सिंगापुर 0.16 प्रतिशत जबकि कोरिया 0.76 प्रतिशत मजबूत हुए।

यूरो क्षेत्र में फैंकफर्ट और पेरिस के बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गयी। लंदन का एफटीएसई भी मजबूत रहा।

Share it
Top