Home » वाणिज्य » चोरी रोकने के लिये कोल इंडिया ने खदानों में लगाये 5100 सीसीटीवी कैमरे

चोरी रोकने के लिये कोल इंडिया ने खदानों में लगाये 5100 सीसीटीवी कैमरे

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 April 2019 3:28 PM GMT
Share Post

कोलकाता, (भाषा)। कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी अनुषंगियों के 300 खदानों में पांच हजार से अधिक सुरक्षा कैमरे लगाये हैं। एक वरिष्" अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने यह कदम चोरी रोकने तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिये उ"ाया है। पचास करोड़ रुपये की इस परियोजना से कंपनी के कोलकाता मुख्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालयों में लाइव फीड प्रसारित होगा। अधिकारी ने कहा, कोल इंडिया इस मुहिम से दो लक्ष्यों को पाना चाहती है...चोरी रोकने के लिये कोलियरीज की लाइव निगरानी विशेषकर रेल पर कोयले को लादते समय चोरी रोकना तथा संकट की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया। उन्होंने कहा, इस परियोजना के तहत उन रणनीतिक जगहों पर 51 सौ सीसीटीवी लगाये गये हैं जो चोरी के लिहाज से संवेदनशील हैं। कंपनी का आईटी विभाग एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है जो चोरी की स्थिति में स्वतः ही अलार्म बजा देगी।

Share it
Top