Home » वाणिज्य » कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

👤 Veer Arjun | Updated on:15 April 2024 6:36 AM GMT

कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

Share Post

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव थम नहीं रहा था। ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक,दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये, डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.08 डॉलर यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 90.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.23 डॉलर यानी 0.27 फीसदी लुढ़ककर 85.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Share it
Top