Home » वाणिज्य » स्पाइसजेट की 1.7 अरब डॉलर में 50 टर्बेप्राप विमान खरीदने की योजना

स्पाइसजेट की 1.7 अरब डॉलर में 50 टर्बेप्राप विमान खरीदने की योजना

👤 admin3 | Updated on:20 Jun 2017 8:07 PM GMT

स्पाइसजेट की 1.7 अरब डॉलर में 50 टर्बेप्राप विमान खरीदने की योजना

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज बॉम्बाड&ियर से 1.7 अरब डॉलर ः10,900 करोड़ रुपयेः में 50 क्यू 400 टर्बेप्राप विमान खरीदने की योजना की घोषणा की। इससे एक दिन पहले स्पाइसजेट ने 40 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने के लिए करार पर दस्तखत किए थे। स्पाइसजेट ने महत्वाकांक्षी विस्तार योजना बनाई है। कंपनी ने बॉम्बाड&ियर कमश&ियल एयरक्dराफ्ट के साथ 50 क्यू 400 टर्बेप्राप विमानों की खरीद के लिए इच्छा पत्र ःएलओआईः पर दस्तखत किए हैं। यह 25 क्यू 400 टर्बेप्राप विमानों तथा 25 अन्य विमानों के खरीद अधिकार के बारे में है। ये 86 सीटों वाले विमान हैं। स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि क्यू400 टर्बेप्राप के सूचीबद्ध मूल्य के हिसाब से यह सौदा 1.7 अरब डॉलर का बै"sगा। यह क्यू 400 के लिए सबसे बड़ा एकल आर्डर होगा।

Share it
Top