Home » वाणिज्य » कोच्चि एलपीजी टर्मिनल से केरल में बैगलॉग घटाने में मिलेगी मदद : आईओसी

कोच्चि एलपीजी टर्मिनल से केरल में बैगलॉग घटाने में मिलेगी मदद : आईओसी

👤 admin3 | Updated on:20 Jun 2017 8:08 PM GMT

कोच्चि एलपीजी टर्मिनल से केरल में बैगलॉग घटाने में मिलेगी मदद : आईओसी

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कोरपोरेशन ःआईओसीः ने आज कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शन का शिकार बने कोच्चि के पुथुवीपीन में उसके प्रस्तावित एलपीजी टर्मिनल से करेल में रसोई गैस का बैगलॉग घटाने में मदद मिलेगी। आईओसी ने कहा कि करल में आपूत&ि का बैकलॉग 15 दिन का है और नई आयात सुविधा का लक्ष्य इसमें कमी लाना है। आयात टर्मिनल से राज्य में राजमार्गों से एलपीजी टैंकरों की ढुलाई कम से कम हो जाएगी। आईओसी विशाल मात्रा में एलपीजी रोजाना तंग राजमार्गों से करीब 100 बुलेट ट्रकों के माध्यम से उत्तर केरल के एलपीजी बोटलिंग संयंत्रों तक पहुंचाता है। उसने एक बयान में कहा, कोच्चि रिफाइनरी के समीप प्रस्तावित एलपीजी आयात टर्मिनल और उदयमपेरुर, पलक्कड़, कोयंबटूर, इरोड और सलेम में एलपीजी बोटलिंग संयंत्रों को जोड़ने वाली पाइपलाइन से राज्यीय राजमार्गों पर भीड़भाड़ कम करने में बहुत मदद मिलेगी। आईओसी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने अगस्त, 2016 में ही कंपनी को निर्माण कार्य जारी रखने की अनुमति दे दी थी। लेकिन चंद लोगों का समूह फरवरी, 2016 से ही काम में बाधा पहुंचा रहे हैं।

Share it
Top