Home » वाणिज्य » जीएसटी से बिहार को फायदा होगाः सुशील मोदी

जीएसटी से बिहार को फायदा होगाः सुशील मोदी

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 3:39 PM GMT

जीएसटी से बिहार को फायदा होगाः सुशील मोदी

Share Post

पटना, (भाषा)। भाजपा के वरिष्" नेता सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी का सबसे अधिक फायदा बिहार को होगा जो कि एक उपभोक्ता राज्य है।

केंद्र सरकार माल एवं सेवाकर ःजीएसटीः का कार्यान्वयन एक जुलाई से कर रही है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि नई जीएसटी प्रणाली में उपभोक्ता राज्यों को फायदा होगा क्योंकि कर खपत पर लगेगा। बिहार सबसे बड़े राज्यों में से एक है इसलिए नई जीएसटी प्रणाली से बिहार जैसे गरीब व पिछड़े राज्यों को फायदा होगा।

वह यहां भाजपा के वाणिज्य मंच द्वारा आयोजित जीएसटी कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्ढ्रम में बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, पार्टी के वरिष्" नेता नंदे किशोर यादव, मंगल पांडे, बिहार उद्योग संघ ःबीआईएः के अध्यक्ष राम लाल खैतान व बीआईए के पूर्व अध्यक्ष के पी एस केशरी भी मौजूद थे।

Share it
Top