Home » वाणिज्य » छिटपुट मांग के कारण मक्का कीमतों में तेजी

छिटपुट मांग के कारण मक्का कीमतों में तेजी

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 3:45 PM GMT

छिटपुट मांग के कारण मक्का कीमतों में तेजी

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। उपभोक्ता उद्योगों की मामूली मांग के कारण दिल्ली के थोक अनाज बाजार में मक्का की कीमतों में 20 रूपये प्रति द्रिन्टल की तेजी आई। हालांकि सीमित सौदों के बीच अन्य अनाजों की कीमतें सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद लगभग पूर्व स्तर पर बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की कुछ पूछताछ के कारण मुख्यतः मक्का की कीमतों में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी में मक्का की कीमत 20 रूपये की तेजी के साथ।,290 ..।,300 रूपये प्रति द्रिन्टल हो गयी।

आज बंद भाव ःरूपया प्रति द्रिन्टल में ः इस प्रकार रहे...गेहूं म.प्र. ःदेसीः 2,100 .. 2,345 रूपये, गेहूं दड़ा ःमिल के लिएः।,740 ..।,745 रूपये, चक्की आटा ःडिलीवरीः।,745 ..।,750 रूपये, आटा राजधानी ः10 किग्राः 255 .. 290 रूपये, शक्तिभोग ः10 किग्राः 255 .. 290 रूपये, रोलर फ्लोर मिल 950 .. 960 रूपये ः50 किग्राः , मैदा 960 .. 970 रूपये ः50 किग्राः और सूजी।,020 ..।,030 रूपये ः50 किग्राः बासमती चावल ःलालकिलाः 10,700 रूपया, श्री लाल महल 11,300 रूपये, सुपर बासमती चावल 9,800 रूपये, बासमती कॉमन नई 6,700 .. 7,000 रूपये, चावल पूसा ः1121ः .. 5,700 .. 5,800 रूपये, परमल कच्चा 2,225 .. 2,250 रूपये, परमल वैन्ड 2,275 .. 2,300 रूपये, सेला 2,500 .. 2,600 रूपये और चावल आई आर..आ"।,850 ..।,900 रूपये, बाजरा।,200 ..।,210 रूपये, ज्वारपीला।,450 ..।,500 रूपये, सफेद 2,900 .. 3,100 रूपये, मक्का।,290 ..।,300 रूपये, जौ।,440 ..।,460 रूपये।

Share it
Top