Home » वाणिज्य » Motorola के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर झक्कास छूट

Motorola के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर झक्कास छूट

👤 Veer Arjun | Updated on:8 May 2024 7:03 AM GMT

Motorola के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर झक्कास छूट

Share Post

मुंबई। अगर आप मोटोरोला स्मार्टफोन के फैन हैं और आप किफायती प्राइस रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना देगी। क्योंकि Moto के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल में जबरदस्त डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। मोटो के इस फोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं जो इस फोन को बजट सेगमेंट में बेस्ट 5G फोन बनाते हैं। फोन में 8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

Moto के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑफर्स

Moto G34 5G फोन 2 वैरिएंट में आता है 4GB+128GB और 8GB+128GB। फोन को तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रिन में ख़रीदा जा सकता है। मोटो जी34 5G को फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में 1000 रुपये के सीधे डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है। फोन के

इसके साथ ही Moto G34 SBI Credit Card से EMI पर खरीदने पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। तो वहीं SBI Credit Card से खरीदने पर 750 रुपये की तत्काल छूट का फायदा उठाया जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज छूट भी लेकिन आपको इस पर कितने रुपये की छूट मिलेगी ये आपके पुराने पर निर्भर करेगी।

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: G34 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा फोन में 1600 x720 का स्क्रीन रिजोल्यूशन है।

कैमरा: मोटो G34 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।

प्रोसेसर: मोटो G34 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का फास्टेस्ट 5G परफॉर्मिंग स्मार्टफोन होगा।

बैटरी और चार्जिंग: पावर के लिए स्मार्टफोन में 20W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर्स: मोटो G34 5G स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB केबल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट में 2 नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रो-एसडी कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।

Share it
Top