Home » वाणिज्य » सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट

सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Sep 2019 6:08 AM GMT

सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट

Share Post

नई दिल्ली. सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 215 रुपये की मंदी के साथ 38,676 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. कमजोर मांग के कारण सोने के भाव में यह गिरावट आई है सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई.

कमजोर मांग के कारण सोने के भाव में यह गिरावट आई है सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई.

अब बात अगर चांदी के दामों की जाए तो, सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट जारी रही. बुधवार को चांदी 770 रुपए गिरकर 47,690 रुपए पर पहुंच गई.औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली कम करने के कारण चांदी में यह गिरावट देखी गई है.

वैश्विक स्तर पर ऐसा रहा सोने का हाल-

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार को सोना और चांदी गिरावट के साथ बंद हुआ है. न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,500 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी गिरावट के साथ 17.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे –

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम – 38,570 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम – 38,400 रुपये

चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम – 47,500 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम – 46,857 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई – 960 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई – 970 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम – 30,000 रुपये

Share it
Top