Home » वाणिज्य » तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

👤 Veer Arjun | Updated on:20 Sep 2019 4:33 AM GMT

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

Share Post

नई दिल्ली। कल बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज मार्केट ने अपनी शुरूआत तेजी के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. रुपए ने भी अपनी शुरूआत तेजी के साथ की है।

हरे निशान पर खुला बाजार-

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) 36,093.47 पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 14.79 (0.04%) अंकों की तेजी के साथ 36,108.26 अंकों के स्तर पर खुले है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) 10.95 (0.10%) अंक की तेजी के साथ 10,715.75 के स्तर पर खुले है.

गिरावट और तेजी वाले शेयर-

तेजी के साथ शुरूआत करने वाले शेयरों पर नजर डाली जाए तो Zee Ent, Axis Bank, Coal India, Power Grid और GAIL हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं Tata Steel, Maruti Suzuki, HDFC Bank, Indiabulls Housing, Eicher Motors, RIL और Bajaj Finance लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

ऐसा रहा सेक्टरों का हाल-

आज के शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयर हरे निशान में दिख रहे है जबकि फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी दबाव में नजर आ रहे है.

मिड और स्मॉल कैप का हाल –

मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मि़ड कैप इंडेक्स 0.19 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि तेल-गैस शेयरों में कमजोरी बनी हुई है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

रुपए में मजबूती-

रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है.डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.20 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 71.32 पर बंद हुआ था।

Share it
Top