Home » वाणिज्य » अगले छह वर्षों में एक बिलियन डॉलर का एंडोमेंट फंड जुटाएगा आईआईटी दिल्ली

अगले छह वर्षों में एक बिलियन डॉलर का एंडोमेंट फंड जुटाएगा आईआईटी दिल्ली

👤 manish kumar | Updated on:1 Nov 2019 4:48 AM GMT

अगले छह वर्षों में एक बिलियन डॉलर का एंडोमेंट फंड जुटाएगा आईआईटी दिल्ली

Share Post

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के एंडोमेंट फंड का शुभारंभ किया। संस्थान ने अपने पूर्व छात्रों के साथ मिलकर इस फंड को तैयार किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व स्तर पर एंडोमेंट समय के साथ शैक्षणिक संस्थानों के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए अभिन्न अंग बन गई है। जबकि हम अब भी हार्वर्ड, येल या कोलंबिया जैसे संस्थानों के एंडोमेंट फंडों के आकार और महत्व से दूर हैं, यह इस दिशा में पहला सही कदम है। एंडोमेंट फंड के माध्यम से, पूर्व छात्र न केवल अपनी संस्था को कुछ दे रहे हैं, बल्कि वे भावी पीढ़ी के शिक्षार्थियों का समर्थन और पोषण भी कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि किसी उपहार को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका उसका सबसे अच्छा उपयोग करना है। उन्होंने नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में, आईआईटी दिल्ली को मिले 182 वें स्थान पर कहा कि इसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है।

इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संस्थान के पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

अगले छह सालों में आईआईटी दिल्ली के एल्युमनी के साथ मिलकर एक बिलियन डॉलर यानी साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस फंड को संस्थान के प्रोफेसर एवं छात्रों को उनके नए आइडिया के तहत नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए मुहैया कराया जाएगा। इस फंड के तहत 255 करोड़ रुपये स्टार्टअप के लिए जारी किए जाएंगे।

प्रो. वी. रामगोपाल राव ने बताया कि संस्थान इसके लिए अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर में कार्यरत पूर्व छात्रों के साथ संपर्क किया। अगले छह सालों में संस्थान पूर्व छात्रों के साथ मिलकर एक बिलियन डॉलर के एंडोमेंट फंड को तैयार करने की योजना है। उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल समेत कई बड़े स्टार्टअप को शुरू करने वाले पूर्व छात्रों के साथ बातचीत की गई है। इसके अतिरिक्त संस्थान कई रिसर्च प्रोजेक्ट के जरिए भी लगातार फंड जुटा रहा है। हिस

Share it
Top