Home » वाणिज्य » शेयर मार्केट ने गिरावट के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 39 अंक, निफ्टी 11900 के नीचे

शेयर मार्केट ने गिरावट के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 39 अंक, निफ्टी 11900 के नीचे

👤 mukesh | Updated on:11 Nov 2019 5:22 AM GMT

शेयर मार्केट ने गिरावट के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 39 अंक, निफ्टी 11900 के नीचे

Share Post

नई दिल्ली। सप्ताह का पहला कारोबारी दिन बाजार के लिए अच्छी शुरूआत नहीं लेकर आया है. पहले ही दिन बाजार ने अपने कारोबारी दिन की शुरूआत गिरावट के साथ लाल निशान पर आकर की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं.

लाल निशान पर खुला बाजार-

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) -39.72 (-0.10%) अंकों की गिरावट के साथ 40,283.89 अंकों के स्तर पर खुला है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) निफ्टी -18.30 (0.15%) अंक तेजी के साथ 11,889.85 के स्तर पर खुला है.

इन शेयरों में दिखी बढ़त और गिरावट –

जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिली उनमें एनटीपीसी, यस बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं. वहीं सन फार्मा, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. रिलायंस इंफ्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक के शेयरों में ठीक-ठाक कारोबार हो रहा है.

गिरावट के साथ खुले ये सेक्टर –

प्राइवेट बैंक शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,648.05 के स्तर पर नजर आ रहा है.निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली दबाव देखने को मिल रहा है जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.29 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है.

आज के कारोबार में ऑटो और फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है. निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.33 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.14 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है

रुपये में 8 पैसे की गिरावट-

रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.28 के स्तर पर बंद हुआ है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top