Home » वाणिज्य » जेफ बेजोस को झटका, छिना सबसे अमीर शख्स होने का तगमा

जेफ बेजोस को झटका, छिना सबसे अमीर शख्स होने का तगमा

👤 mukesh | Updated on:16 Nov 2019 10:11 AM GMT

जेफ बेजोस को झटका, छिना सबसे अमीर शख्स होने का तगमा

Share Post

नई दिल्ली. जब भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स की बात होती है, आपको सबसे नाम अमेजन के फाउंडर और CEO जेफ बेजोस का ही याद आता है. लेकिन अब अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं हैं. एक बार फिर जेफ बेजोस को माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीछे छोड़ दिया है.

जेफ बेजोस की जगह माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अक्टूबर 2017 में बिल गेट्स को पीछे छोड़ने वाले जेफ बेजोस शुक्रवार को दूसरे नंबर पर फिसल गए. जिसके बाद बिल गेट्स एक बार फिर नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली.

आपको बता दें कि मौजूदा समय में बिल गेट्स की नेटवर्थ 110 अरब डॉलर यानी की करीब 7.89 लाख करोड़ रुपए हो गई है. वहीं जेफ बेजोस की 109 अरब डॉलर यानी की करीब 7.82 लाख करोड़ रुपए है.

जेफ बेजोस को पीछे छोड़ने का कारण यह है कि सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को पिछले महीने 10 अरब डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस वजह से कंपनी के शेयर में तेजी आई है, जिसका असर बिल गेट्स की नेटवर्थ पर पड़ा है.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने 25 अक्टूबर को माइक्रोसॉफ्ट को 10 अरब डॉलर का क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था. तब से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 4 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं, इस दौरान अमेजन के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है. आपको बता दें कि इस साल माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 48% चढ़ चुका है.

बता दें कि 18 जुलाई 2018 को दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा हासिल करने के बाद जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर आदमी बने थे. उस दौरान उनकी संपत्त‍ि 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी. उनकी कंपनी अमेजन ने नेजेफ बेजोस को बुलंदियों पर पहुंचाया है. जेफ बेजोस ने 16 जुलाई, 1995 को अपनी कंपनी की शुरुआत की थी, आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top