Home » वाणिज्य » बांग्लादेश में भी आंसू निकाल रही प्याज

बांग्लादेश में भी आंसू निकाल रही प्याज

👤 manish kumar | Updated on:18 Nov 2019 2:48 PM GMT

बांग्लादेश में भी आंसू निकाल रही प्याज

Share Post

ढाका । बांग्लादेश में प्याज की कीमत लगभग नौ गुना बढ़कर 260 टका प्रति किलोग्राम हो गई है। लोगों की थाली से प्याज लगभग गायब हो गया है। नतीजा है कि सरकार को हवाई जहाज से इसका आयात करना पड़ रहा है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

बांग्लादेश में प्याज की कीमत में उछाल की वजह भारत भी है, क्योंकि सितम्बर महीने में अपने देश में इसकी कीमत बेतहाशा बढ़ने से पड़ोसी ने निर्यात बंद कर दिया है। हालांकि वर्षा की वजह से भारत में प्याज की फसल बर्बाद हो गई है जिससे मांग के अनुरूप आपूर्ति कम हो गई है। फिर भी बांग्लादेश की तुलना में भारत में प्याज का दाम कम है।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हाल यह है कि कीमतों को लेकर ढाका में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर म्यांमार, तुर्की, चीन और मिस्र से प्याज का आयात किया जा रहा है। इस बीच लोगों को राहत देने के लिए सरकारी संस्थान ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश (टीसीबी) ने ढाका में 45 टका प्रति किलो प्याज बेचने का काम शुरू किया है लेकिन लोगों को यह सुविधा लेने के लिए घंटों कतार में खड़ा होना पड़ता है। हिस

Share it
Top