Home » वाणिज्य » कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में रही सुस्ती

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में रही सुस्ती

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 11:19 AM GMT

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में रही सुस्ती

Share Post

नई दिल्ली।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घऱेलू शेयर बाजार में कारोबार सुस्त रहा। मिडकैप में तीन दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट देखने को मिली।

बम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 8.36 अंक ऊपर चढ़कर 40,802.17 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले निफ्टी आज 7.85 अंक गिरकर 12,048.20 पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स 119 अंक गिरकर 17,103 पर बंद हुआ है।

बैंक शेयरों पर बने दबाव की वजह से बैंक निफ्टी 75 अंक गिरकर 31,871 पर बंद हुआ है।आज टेलीकॉम शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज रिलायंस रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 31 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top