Home » वाणिज्य » सिमरिया पुल बंद होने से सौ से अधिक आढ़त बंद होने के कगार पर

सिमरिया पुल बंद होने से सौ से अधिक आढ़त बंद होने के कगार पर

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 5:45 AM GMT

सिमरिया पुल बंद होने से सौ से अधिक आढ़त बंद होने के कगार पर

Share Post

बेगूसराय। उत्तर बिहार के लाइफलाइन सिमरिया पुल पर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद किए जाने से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर शनिवार की देर शाम सब्जी आढ़त व्यापार संघ के आह्वान पर जिला व्यवसायी महासंघ की आपात बैठक तैलिक वैश्य विवाह भवन में आयोजित किया गया। मौके पर व्यवसायियों ने कहा कि गंगा नदी पर बने इस महत्वपूर्ण राजेन्द्र पुल पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन बाधित होने के कारण पूरे जिला में 120 से ज्यादा आढ़ती व्यवसायी का व्यापार बंद होने के कगार पर है।

इस व्यवसाय से जुड़े हजारों कामगारों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। फल और सब्जी की कीमत भी आसमान छू रही है। इस आपात स्थिति से निजात दिलाने के लिए प्रशासन अविलंब व्यवस्था करे। अब तक मरम्मत के दौरान पुल एक निश्चित समय सीमा तक के लिए बंद किया जाता था। लेकिन इस बार अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे बेगूसराय के जनमानस पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है। पुल बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। जिससे बड़ी आर्थिक समस्या उत्पन्न होगी। इसके मद्देनजर अति आवश्यक सेवा में प्रयुक्त छोटे व्यवसायिक वाहनों को सिमरिया पुल पर परिचालन की अनुमति दी जाए। भारी व्यवसायिक वाहनों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए स्ट्रीमर सेवा शुरू किया जाए।

बैठक में व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव अजीत कुमार गौतम, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, प्रेम शंकर, खाधान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, सब्जी आढ़त संघ के अध्यक्ष पन्ना लाल एवं आलू प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार नीलू आदि ने पुल बंद होने से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top