Home » वाणिज्य » बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में भारी बढ़ोतरी

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में भारी बढ़ोतरी

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 9:38 AM GMT

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में भारी बढ़ोतरी

Share Post

नई दिल्ली। बीते सप्ताह के बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप-एमकैप) में 650,60 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ निजी और सार्वजनिक (पीएसयू) क्षेत्र के बैंकों की बाजार पूंजी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा बढ़ा। इस दौरान टाटा कंस्लटेंसी सर्विस (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप सर्वाधिक 17,439.74 करोड़ रुपये बढ़कर 10,03,147.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,435.51 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,705.23 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,512.75 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,96,921.83 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,089.48 करोड़ रुपये चढ़कर 6,91,457.21 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,210.91 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 3,47,551.97 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,371.91 करोड़ रुपये उछलकर 3,23,236.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजी 19,231 करोड़ रुपये गिरकर 7,77,381.54 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,372.92 करोड़ रुपये कम होकर 4,34,109.76 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,027.73 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,96,971.03 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,660.8 करोड़ रुपये फिसलकर 3,02,882.73 करोड़ रुपये पर आ गया।

बीते सप्ताह मार्केट कैप के लिहाज से सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनी

1.आरआईएल-10,03,147.26 करोड़ रुपये

2.7,77,381.54 करोड़ रुपये

3.एचडीएफसी बैंक-6,91,457.21 करोड़ रुपये

4.हिन्दुस्तान यूनिलिवर-4,34,109.76 करोड़ रुपये

5.एचडीएफसी-4,06,705.23 करोड़ रुपये

6.आईसीआईसीआई बैंक-3,47,551.97 करोड़ रुपये

7.कोटक महिन्द्रा बैंक-3,23,236.17 करोड़ रुपये

8.इंफोसिस-3,02,882.73 करोड़ रुपये

9.आईटीसी-2,96,971.03 करोड़ रुपये

10.भारतीय स्टेट बैंक -2,96,921.83 करोड़ रुपये

बीते हफ्ते बंबई शेयर बाजार का 31 शेयरों वाला सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41009.71 पर बंद हुआ। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top