Home » वाणिज्य » घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2020 6:24 AM GMT

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर

Share Post

नई दिल्ली/मुम्बई। घऱेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार तेजी दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गया है। मिड कैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी भी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इधर आईटी शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखी जा रही है।

डी-मॉर्ट के तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजों आने से इसके शेयर में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफा आने से इंफोसिस के शेयर में तीन प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। ये शेयर तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। यस बैंक बोर्ड के फैसले से बाजार खुश नहीं हुआ। ये शेयर पांच प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।

सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 261.07 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,860.90 के आस-पास कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 72.45 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,329.25 के आसपास कारोबार कर रहा है।

भारतीय रुपया 12 पैसा मजबूत

भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में सकारात्मक वैश्विक रुख और घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और विदेशी कोषों के प्रवाह से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर था। शुक्रवार को रुपया 70.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top