Home » वाणिज्य » शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त

👤 mukesh | Updated on:23 Jan 2020 6:05 AM GMT

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त

Share Post

नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. जबकि कल बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की अब बात की जाये तो एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है.

हरे निशान पर खुला बाजार-

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 5 (0.01%) अंकों की मजबूती के साथ 41,120 अंकों के स्तर पर खुला है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) निफ्टी 5 (0.04%) अंक की मजबूती के साथ 12,120 के स्तर पर खुला बाजार.

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल–

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो एक्सिस बैंक, एल एंड टी, आईओसी, इंफोसिस, कोल इंडिया, बीपीसीएल, ओएनजीसी, यस बैंक, वेदांता लिमिटेड और विप्रो के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं जी लिमिटेड, सिप्ला, इंफ्राटेल, पावर ग्रिड, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले.

मिड और स्मॉलकैप शेयर में खरीदारी –

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top