Home » वाणिज्य » डीसीबी बैंक को तीसरी तिमाही में 96.7 करोड़ का मुनाफा

डीसीबी बैंक को तीसरी तिमाही में 96.7 करोड़ का मुनाफा

👤 mukesh | Updated on:27 Jan 2020 11:03 AM GMT

डीसीबी बैंक को तीसरी तिमाही में 96.7 करोड़ का मुनाफा

Share Post

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक का मुनाफा 12.3 प्रतिशत बढ़कर 96.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 86.10 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार को सोमवार को दी गयी जानकारी में डीसीबी बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में डीसीबी बैंक की ब्याज आय 10 प्रतिशत बढ़कर 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक की ब्याज आय 293.6 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डीसीबी बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 2.09 प्रतिशत से बढ़कर 2.15 प्रतिशत पर रही है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में डीसीबी बैंक का शुद्ध एनपीए 0.96 प्रतिशत से बढ़कर 1.03 प्रतिशत रहा है।

रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डीसीबी बैंक का सकल एनपीए 523.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 552 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में डीसीबी बैंक का नेट एनपीए 237.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 260.7 करोड़ रुपये रहा है।

उल्लेखनीय है कि डीसीबी बैंक लिमिटेड भारत में एक निजी क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है। इसकी देशभर में 334 शाखाएं हैं। देश में लगभग 505 एटीएम हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top