Home » वाणिज्य » सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत,निफ्टी 12200 के नीचे फिसला

सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत,निफ्टी 12200 के नीचे फिसला

👤 mukesh | Updated on:13 Feb 2020 6:47 AM GMT

सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत,निफ्टी 12200 के नीचे फिसला

Share Post

नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला. आज शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला. तो वहीं निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दिया.

हरे निशान पर खुला बाजार –

बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 31.12 (0.07%) अंकों की गिरावट के साथ 41,534.78 अंकों के स्तर पर बंद हुआ बाजार है. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) निफ्टी 5.10 (0.04%) अंक की तेजी के साथ 12,206.30 के स्तर पर खुला बाजार है.

तकरीबन 11.20 पर सेंसेक्स -124.95 अंक यानी की (-0.30%) तक गिरकर 41,440.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी -37.40 अंक तक यानी की -0.31 फीसदी तक गिरकर 12,163.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, इंफोसिस, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं यबपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एम एंड एम और गेल के शेयर लाल निशान पर खुले.

मिडकैप और स्मॉल कैप-

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी दिखा रहा है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रहा है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ साथ कारोबार कर रहा है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top