Home » वाणिज्य » भारतीय कंपनियों के सीईओ को सक्षम बनने की जरूरत: सत्या नडेला

भारतीय कंपनियों के सीईओ को सक्षम बनने की जरूरत: सत्या नडेला

👤 mukesh | Updated on:24 Feb 2020 11:45 AM GMT

भारतीय कंपनियों के सीईओ को सक्षम बनने की जरूरत: सत्या नडेला

Share Post

मुम्बई। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला अपनी तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। सोमवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट के फ्यूचर डिकोडेड सीईओ कॉन्क्लेव में पहुंचे सत्या नडेला ने कहा कि भारतीय कंपनियों के सीईओ को तकनीकी रूप से सक्षम बनने की जरूरत है।

सत्या नडेला ने कहा कि भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों को समावेशी प्रौद्योगिकी क्षमता का निर्माण करना चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समाधान समावेशी हों। नडेला ने कहा कि पिछले दशक के दौरान 'एग्रीगेटर' उभरे हैं, लेकिन यह काफी नहीं है। नडेला ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि डिजिटल बदलाव उत्पादकता बढ़ाने वाला हो।

सत्या नडेला ने कहा कि साइबर अपराधों के कारण विश्वभर में 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। दुनिया की जरूरतों को देखते हुए हम चाहते हैं कि सबसे ओपन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करें। 2030 तक हमारे पास 50 अरब कनेक्टेड डिवाइस होंगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में डिजिटल की प्रमुख भूमिका हो। उन्होंने कहा कि भारत में 72 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की नौकरियों प्रौद्योगिकी उद्योग से बाहर हैं। मंगलवार को नडेला बेंगलुरु व बुधवार को दिल्ली में होंगे। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top