Home » वाणिज्य » घरेलू शेयर बाजार औधे मुंह गिरा, सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट

घरेलू शेयर बाजार औधे मुंह गिरा, सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट

👤 mukesh | Updated on:24 Feb 2020 11:51 AM GMT

घरेलू शेयर बाजार औधे मुंह गिरा, सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट

Share Post

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार औधे मुंह गिरा। शेयर बाजार में सेंसेंक्स 800 से ज्यादा अंक टूटा, जबकि निफ्टी में भी 250 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी से घरेलू शेयर बाजार को जोर का झटका लगा। बीएसई सेंसेक्स 41,000 के अपने महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक समर्थन से नीचे चला गया, जबकि निफ्टी इंट्राडे ट्रेड में 12,000 के स्तर से नीचे आ गया।

आज कारोबार के दौरान सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि मेटल, ऑटो, पावर, टेलीकॉम और बैंकिंग समूह के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। कोरोना वायरस के चलते ग्लोबल सेंटीमेंट खराब रहा, जिसके चलते दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। उससे भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रह पाया। आज तकरीबन हर प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला।

मेटल इंडेक्स में करीब 5.5 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बैंक करीब 1.58 प्रतिशत टूटकर 30,455.75 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स करीब 3.5 प्रतिशत टूटा है। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू बैंक), प्राइवेट बैंक, फार्मा इंडेक्स और रियल्टी में दो प्रतिशत या इससे ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील करीब छह प्रतिशत टूटा है, जबकि ओएनजीसी, मारुति, एचडीएफएसी, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक में 4.5 प्रतिशत तक गिरावट रही।

आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 806.89 अंक यानी 1.96 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40,363.23 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी 251.45 अंक यानी 2.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,829.45 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top