Home » वाणिज्य » कोरोना का असर, शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1400 और निफ्टी 11,200 के पास बंद

कोरोना का असर, शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1400 और निफ्टी 11,200 के पास बंद

👤 mukesh | Updated on:28 Feb 2020 11:23 AM GMT

कोरोना का असर, शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1400 और निफ्टी 11,200 के पास बंद

Share Post

मुम्बई। फरवरी माह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी पर वैश्विक संकेतों का असर साफ दिखा। कोरोना वायरस का असर दुनिया भर के शेयर बाजार पर दबाव बना रहा है। इसी का नतीजा रहा कि सेंसेक्स गिरकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया है। आज बाजार बंद होने पर सेंसेक्स करीब 1400 अंक और निफ्टी 11,200 के पास बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,297.29 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी 431.55 अंक यानी 3.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,201.75 अंक तक फिसल गया।

बाजार के विशलेषकों के मुताबिक चीन के बाहर भी कोरोना वायरस के फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट से भारतीय शेयर बाजार में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गयी। इसकी वजह से निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। लगातार छह दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। इन छह दिनों में निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में भी विकास दर 4.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने के अनुमान का भी बाजार पर असर पड़ा। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने सरकारी आंकड़े जारी होने से पहले यह अनुमान जताया था। शुक्रवार को जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी होंगे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार पर दबाव बना। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को एफपीआई ने 3,127.36 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सिर्फ आईओसी और मारुति के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सन फार्मा, ब्रिटानिया, टाइटन, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल, एशियन पेंट्रस कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिन्सर्व, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, जी लिमिटड, यूपीएल, एचसीएल टेक, एसबीआई, इंडसइड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मीडिया, मीडिया, आईटी, रियल्टी, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

भारतीय शेयर बाजार में इससे पहले हुयी बड़ी गिरावट

28 फरवरी 2020 को 2.69 प्रतिशत।

एक फरवरी 2020 को 2.99 प्रतिशत।

पांच अक्टूबर 2018 को 2.67 प्रतिशत।

11 नवम्बर 2016 को 2.69 प्रतिशत।

11 फरवरी 2016 को 3.32 प्रतिशत।

24 अगस्त 2015 को 5.92 प्रतिशत।

छह मई 2015 को 2.74 प्रतिशत।

6 जनवरी 2015 को 3.00 प्रतिशत। (एजेंसी (हि.स.)।

Share it
Top