Home » वाणिज्य » कोविड-19 से बचाव के लिए स्नैपचैट ने लॉन्च किया डोनेशन लेंस

कोविड-19 से बचाव के लिए स्नैपचैट ने लॉन्च किया डोनेशन लेंस

👤 mukesh | Updated on:8 April 2020 1:19 PM GMT

कोविड-19 से बचाव के लिए स्नैपचैट ने लॉन्च किया डोनेशन लेंस

Share Post

मुंबई। कोविड-19 के संकटकाल में स्नैपचैट ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग के लिए भारत में नए ऑगमेंटेड रियलिटी-डोनेशन लेंस की पेशकश की है। इसकी मदद से सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार देखभाल मिल रही है और फ्रंटलाइन वर्कर्स को महत्‍वपूर्ण आपूर्तियां मुहैया हो रही हैं। इसके माध्यम से दूर रहने पर भी अपने परिजनों और मित्रों को सुरक्षा संबंधी सटीक जानकारी साझा की जा सकती है।

स्‍नैप इंक.ने स्‍नैपचैटर्स को उनके प्‍लैटफॉर्म पर विश्‍वसनीय, तथ्‍य-आधारित जानकारी मिल सके इसलिए डोनेशन लेंस लॉन्च किया है। जब स्‍नैपचैटर स्‍नैपचैट कैमरा में 500 रुपये का नोट देखता है और उस पर क्लिक करता है, तो एआर एक्‍सपीरिएंस सामने आ जाएगा, जो कि दिखाता है कि कैसे संभावित डोनेशन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के तात्‍कालिक रिस्‍पांस प्रयासों को सहयोग कर सकता है। इसमें कोविड-19 के फैलाव पर नजर रखना भी शामिल है।

इन लेंसेस को डब्‍लूएचओ के सहयोग से यूनाइटेड नेशंस फाउंडेशन के कोविड-19 सॉलिडरिटी रिस्‍पांस फंड की साझेदारी में लॉन्‍च किया गया है। यह स्‍नैपचैटर्स को डब्‍लूएचओ के लिए कोविड-19 सोलिडैरिटी रिस्‍पांस फंड के लिए डोनेशन पेज पर ले जाएगा। स्‍नैपचैटर्स कई तरीकों से इन लेंसेस को ऐक्‍सेस करने में सक्षम होंगे। इसमें स्‍नैपकोड के जरिये अथवा स्‍कैन का इस्‍तेमाल कर लेंस कैरसेल शामिल है।

आप समर्थित मुद्राओं में भी कोई राशि दान दे सकते हैं। एआर एक्‍सपीरिएंस आपको दिखाएगा कि कैसे आपका संभावित दान डब्‍लूएचओ के कार्य में सहयोग दे सकता है। इन कार्यों में वायरस पर नजर रखना, उसे समझना; यह सुनिश्चित करना कि मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार देखभाल मिले और फ्रंटलाइन वर्कर्स को आवश्‍यक आपूर्तियां व जानकारी प्राप्‍त होना शामिल हैं। साथ ही वैक्‍सीन, टेस्‍ट और उपचारों को विकसित करने के लिए प्रयासों को तेजी लाई जा सके। डोनेशन लेंस अन्‍य मुद्राओं जैसे पाउंड, डॉलर और यूरो आदि पर भी सक्रिय है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top