Home » वाणिज्य » सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी , जानें आज का रेट

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी , जानें आज का रेट

👤 mukesh | Updated on:21 May 2020 5:29 AM GMT

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी , जानें आज का रेट

Share Post

नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. आज यानी की गुरुवार को भी दोनों धातु तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. बीते कई दिनों से सोना रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद होता देख जा रहा है.

चांदी के दाम में भी लगातार जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सोने और चांदी के वायदा कारोबार में लगातार उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है. बता दें कि सोने का हाजिर कारोबार फिलहाल जारी लॉकडाउन के चलते बंद है.

इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,800-46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,200 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 47,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 49,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 48,400-47,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 49,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

अब बात अगर सोने और चांदी के बीते दिन के कारोबार की जाये तो बुधवार को विदेशी बाजार में सोने और चांदी हरे निशान में बंद हुए थे. सोने के 5 जून 2020 के वायदा कारोबार के दाम देखें तो ये 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 47356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

चांदी के तेवर एक बार फिर गरम हो गए हैं. चांदी के वायदा कारोबार में शानदार तेजी देखी जा गई. चांदी के दाम में 1 फीसदी और 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. चांदी का 1320 रुपए महंगी होकर 48120 रुपये प्रति किलो पर कारोबार बंद हुई. ( एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top