Home » वाणिज्य » लॉकडाउन से मारुति की of बिक्री मई में 86 फीसदी घटकर रही 18,539 इकाई

लॉकडाउन से मारुति की of बिक्री मई में 86 फीसदी घटकर रही 18,539 इकाई

👤 mukesh | Updated on:1 Jun 2020 8:57 AM GMT

लॉकडाउन से मारुति की of बिक्री मई में 86 फीसदी घटकर रही 18,539 इकाई

Share Post

नई दिल्‍ली। देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मई महीने में बिक्री 86.23 फीसदी घटकर 18,539 इकाई रही। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,34,641 वाहन बेचे थे।

एमएसआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री मई महीने में 88.93 फीसदी घटकर 13,888 इकाई रही, जो कि पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 इकाई थी। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने में 4,651 वाहनों का निर्यात किया, जो मई 2019 के 9,089 इकाइयों के मुकाबले 48.82 फीसदी कम है।

वाहन निर्माता कंपनी ने कहा कि उसने 'लॉकडाउन' के बाद दी गई छूट के बाद सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 12 मई से मानेसर कारखाने और 18 मई से गुड़गांव संयंत्र में विनिर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, सुजुकी मोटर गुजरात में भी उत्पादन 25 मई से शुरू हो गया है। गौरतलब है गुजरात की कंपनी अनुबंध आधार पर मारुति सुजुकी के लिए कार बनाती है। एमएसआई ने कहा कि केंद्र और राज्यों के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंपनी के शोरूम भी खुलने लगे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top