Home » वाणिज्य » एबाट इंडिया को पहली तिमाही में 54 .22 प्रतिशत का लाभ

एबाट इंडिया को पहली तिमाही में 54 .22 प्रतिशत का लाभ

👤 mukesh | Updated on:8 Aug 2020 7:56 AM GMT

एबाट इंडिया को पहली तिमाही में 54 .22  प्रतिशत का लाभ

Share Post

नई दिल्ली। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी कि भारतीय सहयोगी एबॉट इंडिया का वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का शुद्ध लाभ 54.22 प्रतिशत बढ़कर 180.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में कंपनी ने 116.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,064.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 998.89 करोड़ रुपये रही थी।

उल्लेखनीय है कि एबॉट लेबोरेटरीज एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण और स्वास्थ्य देखभाल कंपनी है जिसका मुख्यालय एबट पार्क, इलिनोइस, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। इसकी अनुषांगिक इकाई एबोट इंडिया लिमिटेड जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई में है ।1888 में कंपनी की स्थापना शिकागो के चिकित्सक वालेस केल्विन एबॉट ने की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top