Home » वाणिज्य » एमआरएफ लिमिटेड को पहली तिमाही में 95.07 फीसदी का घाटा

एमआरएफ लिमिटेड को पहली तिमाही में 95.07 फीसदी का घाटा

👤 mukesh | Updated on:14 Aug 2020 11:34 AM GMT

एमआरएफ लिमिटेड को पहली तिमाही में 95.07 फीसदी का घाटा

Share Post

मुंबई। वाहनों के टायर बनाने वाली देसी बहुराष्ट्रीय कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी का शुद्ध लाभ 95.07 फीसदी घटकर 13.46 करोड़ रुपये रह गया, जो गत वर्ष की समान अवधि में 273.27 करोड़ रुपये था।

शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में एमआरएफ ने बताया कि गत वित्त वर्ष 2019 की समान तिमाही में परिचालन से उसका शुद्ध लाभ 273.27 करोड़ रुपये था। एमआरएफ ने बताया कि वित्त वर्ष 2020 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान परिचालन से आय 2,460.70 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि 2019 अप्रैल-जून में 4,470.82 करोड़ रुपये थी।

एमआरएफ ने जारी एक बयान में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने कारोबारी माहौल और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।''कंपनी ने कहा कि 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद समूह के संयंत्रों, कार्यालयों और गोदामों को बंद कर दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top