Home » वाणिज्य » भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद

👤 mukesh | Updated on:14 Sep 2020 11:10 AM GMT

भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद

Share Post

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 43 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,421.05 पर बंद हुआ।

आज बीएसई स्मॉलकैप में चार प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। सेक्टोरल इंडेक्स में बीएसई आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, इंडीकेटरल्स और टेक ने मजबूत बढ़त दर्ज की। दूसरी तरफ बीएसई टेलीकॉम, बैंक्स, फाइनेंस और एनर्जी प्रदर्शन करने में विफल रहे और घाटे के साथ दिन समाप्ति हो गई।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसे मजबूत

वहीं, भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को पांच पैसे की मजबूती के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज भारतीय रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.40 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। इसने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.26 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 73.70 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top