Home » वाणिज्य » बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

👤 mukesh | Updated on:15 Sep 2020 11:56 AM GMT

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

Share Post

मुम्बई। करोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287.72 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39044.35 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11521.35 अंक पर बंद हुआ।

आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.85 प्रतिशत और 1.44 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। बीएसई रियल्टी पैक 0.58 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। बीएसई पर पावर, बैंक्स, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, फाइनेंस और बेसिक मटेरियल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में एक-एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही।

डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की कमजोर हुआ भारतीय रूपया

वहीं, कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 73.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

आज सुबह भारतीय रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में काफी उतार-चढ़ाव रहा। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.33 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। यह 73.72 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया। सोमवार के कारोबारी सत्र में रुपया 73.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top