Home » वाणिज्य » अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था में रिकॉर्ड 33.1 फीसदी की रही तेजी

अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था में रिकॉर्ड 33.1 फीसदी की रही तेजी

👤 mukesh | Updated on:26 Nov 2020 6:26 AM GMT

अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था में रिकॉर्ड 33.1 फीसदी की रही तेजी

Share Post

- तीसरी तिमाही में यूएस जीडीपी ग्रोथ रेट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज

नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देश अमेरिका में तीसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) में 33.1 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। हालांकि,अमेरिका की (सकल घरेलू उत्‍पाद) जीडीपी ग्रोथ रेट एक महीने पहले के अनुमान के मुताबिक ही है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए चालू तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। कई अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका में मंदी की आशंका भी जताई है।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद यानी (जीडीपी) देश में वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन में वृद्धि दर पूर्वानुमान के मुताबिक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top