Home » वाणिज्य » बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, RBI के फैसले से पहले 150 अंक उछला सेंसेक्स

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, RBI के फैसले से पहले 150 अंक उछला सेंसेक्स

👤 mukesh | Updated on:4 Dec 2020 6:16 AM GMT

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, RBI के फैसले से पहले 150 अंक उछला सेंसेक्स

Share Post

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। आरबीआई के फैसले के बाद तेजी आई और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर 44,800 पर बना हुआ था। निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,191 पर कारोबार चल रहा था। हालांकि विदेशी बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला।

सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 167.93 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 44,800.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 56.43 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,190.70 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,814.79 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 13,177.40 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,193.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,164.65 रहा। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशकों की नजर फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक नीतियों को लेकर किए जाने वाले फैसले की घोषणा पर है। आरबीआई की छह सदस्यी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए जाने वाले फैसले की घोषणा शुक्रवार को होगी।

प्री-ओपनिंग सत्र में बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.06 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44716.71 पर था और एनएसई का निफ्टी 27.90 अंक या 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13161.80 पर था।

Share it
Top