Home » वाणिज्य » फिर सस्ता हो गया सोना , आज के सोने में गिरावट का स्तर

फिर सस्ता हो गया सोना , आज के सोने में गिरावट का स्तर

👤 mukesh | Updated on:12 Jan 2021 9:46 AM GMT

फिर सस्ता हो गया सोना , आज के सोने में गिरावट का स्तर

Share Post

नई दिल्ली हाल फिलहाल इंडियन मार्केट में सोने के भाव में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा (Gold price today) का भाव 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूटा है. इसके अलावा चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. मार्च का चांदी वायदा भाव भी 0.22 फीसदी प्रति किलोग्राम गिरा है. शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई ।

भाव जब 2 हजार रुपये तक फिसला था

शुक्रवार यानी 8 जनवरी 2021 को गोल्‍ड का फरवरी वायदा भाव (Gold Future) 2,068 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48,818 रुपये पर पहुंच गया था. साथ ही सोमवार को भी सोने और चांदी के रेट्स में भी गिरावट देखने को मिली है.

आज के सोने का भाव

MCX पर आज फरवरी का सोना वायदा का भाव 14 रुपये टूटकर 49,328 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 155 रुपये घटकर 65,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन डॉलर में मजबूती के चलते तेजी गायब हो गई. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़कर 1847.96 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.8 फीसदी चढ़कर 25.11 डॉलर प्रति औंस हो गई।

भारतीय वायदा बाजार में कीमतें गिरने का बहुत बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी रही. वहीं, अमेरिकी बॉन्ड का Yield बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से भी दोनों कीमती धातुओं की कीमतें घटी हैं।

सोना सस्ते में खरीदने का मौका देगी सरकार

आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका देने जा रही है. दसवीं सीरीज के तहत निवेशक Sovereign Gold Bond में 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच निवेश कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है. अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा।

Share it
Top