Home » वाणिज्य » लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

👤 mukesh | Updated on:12 Jan 2021 10:35 AM GMT

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

Share Post

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 14,550 से ऊपर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,517.11 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 78.70 अंक या 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,563.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, गेल, आयशर मोटर्स, एसबीआई और कोल इंडिया टॉप गेनर रहा। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले, एचयूएल और सन फार्मा टॉप लूजर रहा । निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में छह प्रतिशत, ऑटो, इन्फ्रा और एनर्जी में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में एक प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.4 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की तेजी रही। आज लगभग 1647 शेयरों में बढ़त, 1387 शेयरों में गिरावट और 158 शेयर अपरिवर्तित रहा।

Share it
Top