Home » वाणिज्य » शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, 51हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, 51हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

👤 mukesh | Updated on:19 Feb 2021 10:36 AM GMT

शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, 51हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

Share Post

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। चौतरफा बिकवाली से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 434.93 अंकों और 0.85% की गिरावट लेकर 50,889.76 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 137.20 अंकों यानी 0.91% की गिरावट लेकर 14,981.80 के लेवल पर बंद हुआ. सत्र खत्म होने के साथ लगभग 1175 शेयरों में तेजी आई थी, 1727 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

बदा दें कि बीते चार सत्रों में सेंसेक्स 1264 अंक यानी करीब 4 फीसदी फिसल चुका है। ऐसा लगता है कि बजट के बाद बाजार में आई लगातार तेजी के बाद अब मुनाफावसूली हो रही है. भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को अंतिम घंटे में नाटकीय उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बैकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई. बीएसई सेंसेक्स 435 अंक या 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,890 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 137 अंक या 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,982 पर कारोबार खत्‍म किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने पौने दो फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स एक फीसदी तक की कमजोरी दिखाई।

आज के सत्र में इंडसइंड बैंक, गेल, HUL ने कमाई की. निफ्टी पर ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. हर सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुआ है. PSU बैंकों के शेयरों को आज 4.7 फीसदी गिरावट का झटका लगा है. आज ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स 222.82 अंकों यानी 0.43% के साथ 51,101.87 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 15,100 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी में 64.50 अंकों यानी 0.43% की गिरावट दर्ज कई गई. इंडेक्स 15,054.50 पर ट्रेड कर रहा था।

Share it
Top