Home » वाणिज्य » सोने में निवेश का अच्छा मौका, पांच मार्च तक उठा सकते हैं फायदा

सोने में निवेश का अच्छा मौका, पांच मार्च तक उठा सकते हैं फायदा

👤 mukesh | Updated on:1 March 2021 8:40 AM GMT

सोने में निवेश का अच्छा मौका, पांच मार्च तक उठा सकते हैं फायदा

Share Post

नई दिल्ली। अगर आप भी सस्ते में सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सरकार की सॉवरेन गोल्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) एक बार फिर निवेशकों के लिए ओपन हो गई है। इस स्कीम में आप 1 मार्च से 5 मार्च तक निवेश कर सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड के लिए इस बार सरकार ने इश्यू प्राइस 4,662 रुपये प्रति ग्राम यानी 46,620 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है।

कहां से खरीद सकते हैं आप गोल्ड बॉन्ड – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। निवेशक ये बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज से आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

कितना खरीद सकते हैं गोल्ड? – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा।

जानिए क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? – गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता है। यह फिजिकल गोल्ड के मुकाबले काफी सुरक्षित रहता है। इस पर तीन साल के बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है। वहीं, इसका लोन के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। अगर बात रिडेंप्शन की करें तो पांच साल के बाद कभी भी इसको भुना सकते हैं।

जानिए क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? – गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता है। यह फिजिकल गोल्ड के मुकाबले काफी सुरक्षित रहता है। इस पर तीन साल के बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है। वहीं, इसका लोन के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। अगर बात रिडेंप्शन की करें तो पांच साल के बाद कभी भी इसको भुना सकते हैं।

कैसे तय होता है प्राइस – आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं। बॉन्ड का प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लि। (IBJA) द्वारा दी गई 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया गया है।

Share it
Top