Home » वाणिज्य » सोने की कीमतों में गिरावट जारी, चांदी भी हुई सस्ती

सोने की कीमतों में गिरावट जारी, चांदी भी हुई सस्ती

👤 mukesh | Updated on:2 March 2021 11:30 AM GMT

सोने की कीमतों में गिरावट जारी, चांदी भी हुई सस्ती

Share Post

नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में आज गोल्‍ड के भाव में तेज गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 2 मार्च 2021 को सोने का भाव (Gold Price Today) 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया. वहीं, चांदी के दाम (Silver Price Today) में भी आज 1,847 रुपये प्रति किग्रा की बड़ी गिरावट देखने को मिली. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 68,920 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों (International Markets) में भी आज सोना और चांदी के भाव में कमी दर्ज हुई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्‍ड के भाव में 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,719 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

वहीं, चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को बड़ी कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस कीमती धातु के दाम 1,847 रुपये की गिरावट के साथ 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में भी आज चांदी का भाव घटकर 26.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Share it
Top