Home » वाणिज्य » पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है भाव

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है भाव

👤 mukesh | Updated on:3 April 2021 5:54 AM GMT

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है भाव

Share Post

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच घरेलू बाजार में तेल के दाम में कोई बदलाव देखने को मिला है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रखा है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल भी 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। इस वक्त हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस वक्त देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसलिए कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, पिछले दिनों कच्चा तेल सस्ता होने के बाद तीन किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि डीजल भी तीन दिन में 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

Share it
Top