Home » वाणिज्य » आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट

आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट

👤 mukesh | Updated on:9 April 2021 11:32 AM GMT

आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट

Share Post

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (Last business day of the week) में आज शेयर बाजार ने तेजड़ियों की चाल पर ब्रेक लगा दिया। तीन दिन की लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 154 अंकों की गिरावट के साथ 49591.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39 अंक लुढ़क कर 17834.85 अंक पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं फार्मा सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 शेयर आज गिरावट के कारण लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सन फार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 3.69 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि बजाज फाइनेंस का शेयर 3.1 फीसदी गिरा।बाजार में एचडीएफसी, एसबीआई, रिलायंस और टीसीएस सहित सभी बड़े शेयरों में आज कारोबार कमोबेश सपाट बना रहा।

बीएसई में आज 3078 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1666 शेयर बढ़त और 1234 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 178 शेयर की कीमत में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप आज के कारोबार के बाद बढ़कर 209.71 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कल 209.48 लाख करोड़ रुपये था।

Share it
Top