Home » वाणिज्य » एसबीआई म्यूचुअल फंड 5 लाख करोड़ की कंपनी बनी

एसबीआई म्यूचुअल फंड 5 लाख करोड़ की कंपनी बनी

👤 mukesh | Updated on:9 April 2021 12:11 PM GMT

एसबीआई म्यूचुअल फंड 5 लाख करोड़ की कंपनी बनी

Share Post

नई दिल्ली। एसबीआई म्यूचुअल फंड (एसबीआई एमएफ) पांच लाख करोड़ रुपये का ऐसेट बेस हासिल करने वाली देश की पहली म्यूचुअल फंड कंपनी बन गई है। कंपनी का एसेट बेस मार्च में खत्म हुई तिमाही में 5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

एसबीआई एमएफ की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (एएयूएम) 2020-21 में 35 फीसदी बढ़कर 5.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके पहले के वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान ये 3.73 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में एसबीआई एमएफ का एसेट बेस 4.56 लाख करोड़ रुपये था।

एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट में वृद्धि का कारण अलग अलग फंड के सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में हुई जोरदार वृद्धि है। बताया जा रहा है कि छोटे शहरों से म्यूचुअल फंड स्कीइमों का पैठ बढ़ना इसकी एक बड़ी वजह है। एसबीआई एमफ की एसआईपी बुक भी 17 फीसदी बढ़कर 1382 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है, जो पिछले साल 1180 करोड़ रुपये के स्तर पर थी।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान एसबीआई एमएफ के एसेट बेस में तो बढ़ोतरी हुई ही है, इसके अतिरिक्त कुछ अन्य‍ टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के एसेट बेस में भी मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान बढ़त देखने को मिली है। एचडीएफसी म्यूटचुअल फंड का एसेट बेस इस दौरान बढ़कर 4.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में उसका एसेट बेस 3.89 लाख करोड़ रुपये पर था। इस मामले में आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड तीसरे पायदान पर है। मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में इसका एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट 4.05 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले की तिमाही में 3.8 लाख करोड़ रुपये था।

Share it
Top